दिल्ली में बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़, CBI ने कई ठिकानों पर मारा छापा
नवजात बच्चों की तस्करी के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार रात दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुर इलाके के एक घर से दो नवजात बच्चों को बचाया। इन बच्चों को कथित तौर पर बेचने की तैयारी थी। सीबीआई फिलहाल इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि, सीबीआई की छापेमारी के दौरान 7-8 नवजात बच्चे बरामद किए गए। दिल्ली के केशवपुरम इलाके से भी 2 नवजात बच्चों को बचाया गया है। ये छापेमारी कल शाम से कई जगहों पर चल रही हैं।
अभी तक सीबीआई की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी या बयान जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद इस मामले के चाइल्ड ट्रैफिकिंग के किसी बड़े नेटवर्क के होने का खुलासा हो सकता है। इसके बाद कई और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोग अस्पतालों से नवजात बच्चे चोरी करवाते थे और फिर उन्हें मोटी रकम में जरूरतमंद दंपतियों को आगे बेच देते थे।