भारत मोबिलिटी का आयोजन होगा दोबारा, जानें तारीख और वेन्‍यू की डिटेल

भारत में जिस तरह से वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। उसे देखते हुए अब सरकार भी गंभीर हो रही है। केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि ऑटो एक्‍सपो की तरह ही अब Bharat Mobility का आयोजन भी दोबारा से किया जाएगा। भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण को कब और कहां आयोजित किया जाएगा। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

अगले साल भी होगा आयोजन

भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो के दूसरे संस्‍करण का आयोजन अगले साल किया जाएगा। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि साल 2025 में इसका आयोजन 2024 के मुकाबले में ज्‍यादा बड़े स्‍तर पर किया जाएगा।

सरकार ने दी यह जानकारी

केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग, वस्‍त्र, उपभोक्‍ता मामले तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने इस साल भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2024 के सफल आयोजन की सराहना की। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में भी इसका आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी का आयोजन होगा।

कहां होगा आयोजन

सरकार की ओर से भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण के आयोजन के साथ ही वेन्‍यू की भी जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक अगले साल इस कार्यक्रम का आयोजन तीन स्‍थानों पर होगा। जिसमें दिल्‍ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्‍सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल हैं।

क्‍या होगा खास

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 के दौरान मौजूदा वाहनों और तकनीक के साथ ही भविष्‍य की तकनीक को भी शोकेस किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कई प्रकार के यात्री वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटो कंपोनेंट, टायर, बैटरी, स्‍टोरेज कंपोनेंट, सॉफ्टवेयर सहित कई उपकरणों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही वाहन निर्माताओं की ओर से भी वाहनों को शोकेस किया जाएगा और कई कंपनियों की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker