पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर फटने से 3 वकील झुलसे, एक की मौत
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में बुधवार की दोपहर एक ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास खड़े तीन वकील बुरी तरह से झुलस गए। एक वकील की घटनास्थल पर ही मौत गई। दो अन्य को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गई। मृतक की पहचान सिविल कोर्ट के नोटरी देवेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।
हादसे के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने में जुटे रहें। बताया गया है कि ट्रांसफार्मर का तेल लिक कर रहा था और अचानक उसमें आग लग गई। ट्रांसफार्मर के नीचे देवेंद्र प्रसाद नोटरी पब्लिक थे, उन्होंने अपना काउंटर लगाया हुआ था।