देश की इस नंबर-1 SUV मार्केट में बढ़ी डिमांड, 50 हजार यूनिट बुकिंग का आंकड़ा किया पार

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने पिछले महीने देश में अपनी दमदार क्रेटा एसयूवी लॉन्च की थी। क्रेटा एसयूवी ने इस महीने की शुरुआत में 50,000 यूनिट बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया। मार्केट में इस एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। हाई डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। अब इस मिड साइज की एसयूवी का वेटिंग पीरियड 7 महीने तक बढ़ गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी वेटिंग डिटेल्स जानते हैं। 

हुंडई क्रेटा का वेटिंग पीरियड

हुंडई क्रेटा के वेटिंग पीरियड की बात करें, तो पेट्रोल वैरिएंट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए क्रमशः 5 और 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। दूसरी ओर डीजल से चलने वाली क्रेटा बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी पाने के लिए चार से पांच महीने तक इंतजार करना होगा।

वैरिएंट और इंजन 

हुंडई ने क्रेटा को 7 वैरिएंट्स E, EX, S, S (O), SX, SX टेक और SX (O) में उपलब्ध हो सकती है। ग्राहकों के लिए हुंडई ने क्रेटा (Hyundai Creta) एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। हुंडई क्रेटा तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, CVT और 7-स्पीड DCT यूनिट देखने को मिलती है।

कीमत क्या है?

हुंडई क्रेटा के कीमत की बात करें तो वर्तमान में क्रेटा एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker