Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू, इन बदलावों के साथ 16 जनवरी को होगी लॉन्च

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए बदलावों के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लाया जा रहा है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि इसमें कई नए फीचर्स प्रदान किए जाएंगे। बता दें, इस गाड़ी के लिए हुंडई ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू

साउथ कोरियन वाहन निर्मता हुंडई इस गाड़ी को 16 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन उससे पहले इसके लिए कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी इस आगामी गाड़ी के 7 वेरिएंट्स के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है।

इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX(Tech), SX(O ) वेरिएंट्स कंपनी लेकर आएगी। गाड़ी 6 मोनो टोन और एक डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी।

25,000 हजार रुपये है बुकिंग राशि

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए 25,000 रुपये बुकिंग अमाउंट निर्धारित किया गया है। इसे ग्राहक कंपनी की साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और कंपनी के डीलरशिप पर भी इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंटीरियर

हुंडई की अपकमिंग गाड़ी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम हो गया है। इसमें पहले से बड़ी और आकर्षक फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें एलईडी हेडलैंप का लुक काफी शार्प हो गया है, जिसे वर्टिकली स्थित किया गया है।

गाड़ी का इंजन

इस गाड़ी को 1.5 लीटर कप्पा टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इस आगामी एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शन और 4 अलग-अलग ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker