शराब घोटाला मामले में कल ED के सामने सीएम केजरीवाल होंगे पेश, AAP ने दिया यह जवाब
दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए भेजे गए समन पर तीन जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश होना है। ऐसे में आम आदमी पार्टी से जब इस मामले में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो इस पर फिर वही गोलमोल जवाब मिला।
दरअसल आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से जब पूछा गया कि केजरीवाल को तीन जनवरी को पेश होने के लिए ईडी का तीसरा समन मिला है, तो क्या वह कल ईडी के सामने पेश होंगे?
पत्रकार के इस सवार के जवाब में प्रियंका ने कहा कि, हम कानून के अनुसार काम करेंगे। एक और पत्रकार ने इसी से जुड़ा सवाल किया तो प्रियंका ने कहा कि इस सवाल का जवाब हमारी कानूनी टीम ज्यादा बेहतर तरीके से दे सकती है, हम कानून के अनुसार की कार्य करेंगे।