चिकन बिरयानी के अंदर निकली मरी हुई छिपकली, देखें वीडियो

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर के अपने मनपसंद खाने का स्वाद लेते नजर आते हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने खाने से जुड़े वीडियो और फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का हाल भी बयां करते हैं, लेकिन कई बार कुछ वायरल पोस्ट में खाने से जुड़ी चीजों को लेकर अलर्ट भी किया जाता है, जिन्हें देखने के बाद कई बार जहन कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला हैदराबाद से सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आपका भी मन खराब हो सकता है. दरअसल, एक परिवार ने खाने के लिए ऑनलाइन चिकन बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जब उन्होंने इसे खाने के लिए परोसा था, तो उसमें से एक मरी हुई छिपकली निकल आई.

चिकन बिरयानी में मिली छिपकली

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेलुगु स्क्राइब नाम के अकांउट पर किए गए एक पोस्ट से इंटरनेट पर तहलका मच गया. पोस्ट के वायरल होते ही एक्स पर एक अलग ही बहस छिड़ गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में परिवार के सदस्यों को चावल से भरी एक प्लेट पकड़े हुए दिखाया गया है, जिसमें एक मरी हुई काली छिपकली भी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि, डीडी कॉलोनी, अंबरपेट के विश्व आदित्य ने ज़ोमैटो से चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया था. परिजनों का आरोप है कि, जोमैटो द्वारा डिलीवर की गई बिरयानी में छिपकली मिली है. वायरल वीडियो में ‘बावर्ची’ नाम की पैकेजिंग को भी दिखाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हैदराबादी बिरयानी खाने की इच्छा आज मर चुकी है. दूसरे यूजर ने लिखा,  हैदराबादी बिरयानी की यह सीक्रेट सामग्री है, जो इसे फेमस बनाती है. तीसरे यूजर ने लिखा, हैदराबादी बिरयानी में छिपकली, तिलचट्टे, चूहे बिल्कुल सामान्य हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब रेस्तरां को इस तरह के आरोप का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी मई 2022 में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों ने एक भाजपा पार्षद की शिकायत के बाद उसी बावर्ची रेस्तरां पर छापा मारा, जिस बिरयानी में छिपकली मिलने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker