डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट, इतने पैसे की आई मंदी
डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार के कारोबारी सत्र में गिरावट देखी जा रही है। इस कारण से डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.24 पर फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह भारतीय बाजारों का कमजोर होना और अमेरिकी की करेंसी का मजबूती से प्रदर्शन करना है।
फॉरेक्स टेडर्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली के कारण भारतीय बाजार में नकारात्मक रुझान बना हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपया
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.22 पर खुला, जिसके बाद इसने 83.24 के स्तर को छुआ। इस तरह रुपये ने कल के बंद के मुकबाले 4 पैसे की गिरावट दिखाई।
दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 107.14 अंक पर बना हुआ है। इसमें 0.14 प्रतिशत की तेजी आई है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.82 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।
आरबीआई एमपीसी बैठक हुई शुरू
आरबीआई की एमपीसी की बैठक आज से शुरू हो गई है। इसमें ब्याज दरों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस बार माना जा रहा है कि रेपो रेट स्थिर रह सकती है।
भारतीय बाजार में कारोबार
खबर लिखे जाने तक शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 441.51 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,070.59 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 126.95 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 19,401.80 पर था।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उनकी ओर से 2,034.14 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है।