Updater Services IPO ने निवेशकों को किया निराश, 5% के डिस्काउंट के साथ हुआ लिस्ट
इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड की शेयर बाजार में एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 300 के मुकाबले पांच प्रतिशत के डिसकाउंट के साथ 285 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयर गिरावट बढ़ गई और ये 5.28 प्रतिशत की गिरकर 284.15 के भाव पर पहुंच गया।
बीएसई पर शेयर 299.90 के भाव लिस्ट हुआ और लिस्टिंड के तुरंत बाद शेयर में गिरावट आई और यह 5 प्रतिशत गिरकर 285 पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन 1950.72 करोड़ रुपये रही।
कितना सब्सक्राइब हुआ Updater Services का आईपीओ?
Updater Services का आईपीओ पिछले हफ्ते ही बंद हुआ था और यह 2.90 गुना भरा था। इस 640 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था और 80 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल था। इस ओएफएस में निवेशकों और शेयरधारकों की ओर से शेयरों की बिक्री की गई थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 280 से लेकर 300 रुपये प्रति शेयर था।
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि इस फ्रैश इश्यू का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, जरनल कॉपरेट आदि के लिए किया जाएगा।
कंपनी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और बिजनेस स्पोर्ट सर्विसेज ग्राहकों को देती हैं। कंपनी के ग्राहक एफएमसीजी, मैन्यूफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, बीएफएसआई, हेल्थकेयर, आईटी,ऑटोमोबाइल, लॉजीस्टीक, वेयरहाउस, एयरपोर्ट और रिटेल सेगमेंट को सेवाएं ऑफर करती हैं।
शेयर बाजार में कारोबार
भारतीय शेयर बाजार में आज मंदी के साथ कारोबार हो रहा है और चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 561.95 अंक या 0.86 प्रतिशत फिसलकर 64,949.85 अंक पर है और निफ्टी 165.50 अंक या 0.85 प्रतिशत 19,363.25 अंक पर बना हुआ है। ऑटो, फार्मा, सरकारी बैंकों और मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है।