Tata Nexon Facelift की बुकिंग हुई शुरू, इस दिन कीमतों का होगा खुलासा
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की आज से ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने आज से अपनी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। टाटा टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा 14 सितंबर को करने वाली है। आइये जानते हैं टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बारे में।
Tata Nexon Facelift इंटीरियर
नेक्सॉन फेसलिफ्ट एक नए टचस्क्रीन सेट-अप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से काफी मिलता-जुलता है। एसी वेंट अब पहले से ज्यादा पतले हैं। सेंटर कंसोल में दो टॉगल हैं जो एक टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल से घिरे हुए हैं। फ्रंट और सेंटर एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन है, जिसकी शुरुआत इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए नेक्सन ईवी मैक्स डार्क वर्जन में हुई थी।
Tata Nexon Facelift एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो बाहर की तरफ, Tata Nexon Facelift में मोटे ऊपरी ग्रिल सेक्शन के साथ स्प्लिट-हेडलैंप सेट-अप मिलता है, जिस पर टाटा मोटर्स का लोगो लगा है। हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है। रिफ्रेश हुए नेक्सॉन में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर भी मिलते हैं। इसके अलावा इसकी रियर प्रोफाइल भी बदल गई है। जहां आपको चौड़े आकार के एलईडी टेललैंप मिलेंगे।
Tata Nexon Facelift फीचर्स
नेक्सॉन फेसलिफ्ट में दूसरी स्क्रीन 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है। टॉप-स्पेक नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें, एयर फ़िल्टर शामिल है।
कितना दमदार है इसका इंजन?
नेक्सॉन फेसलिफ्ट 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगा जो अब चार गियरबॉक्स – एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड AMT और एक 7 के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, 115hp, 160Nm, 1.5-लीटर डीजल को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
Tata Nexon Facelift की संभावित कीमत और राइवल्स
नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा 14 सितंबर को की जाएगी और इसकी कीमत 8 लाख-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू , किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट होगा।