पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में मौजूद हैं ये SUVs, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली,  देश में कारों का कारोबार काफी बड़ा है और घरेलू मार्केट बजट व उपयोगिता के हिसाब से विभिन्न मॉडल और वेरिएंट उपलब्ध हैं। टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसे देश के पॉपुलर कार मेकर अपने एक ही कार मॉडल को विभिन्न फ्यूल ऑप्शन के साथ बेचते हैं। इनमें Tata Tiago, Mahindra XUV300 और MG Astor का नाम शामिल है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Tata Nexon

Tata Nexon पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक अवतार में भी उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी इसे ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में पेश करने वाली है। मौजूदा समय में इसकी शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका पेट्रोल इंजन 120 पीएस/170 एनएम पर रेट किया गया है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस और 260 एनएम उत्पन्न करता है।

Tata Nexon EV

Nexon EV को दो रूपों में पेश किया गया है। इसमें प्राइम और मैक्स, पहले के एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए कीमतें 14.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और बाद के टॉप-एंड ट्रिम के लिए 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। नेक्सॉन ईवी प्राइम 129 पीएस/245 एनएम उत्पन्न करता है और 312 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि नेक्सॉन ईवी मैक्स 143 पीएस/250 एनएम उत्पन्न करता है, जो 453 किमी की रेंज प्रदान करता है।

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 दो इंजन विकल्प और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल (130 पीएस/250 एनएम तक) और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस/300 एनएम) शामिल है। महिंद्रा की इस एसयूवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Mahindra XUV400

XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क पैदा करती है और ये 456 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

MG Astor

MG Astor की कीमत फिलहाल 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 140 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है और एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट है, जो 110 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है।

MG ZS EV

MG Astor का फुली-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारत में ZS EV के रूप में बेचा जाता है और इसकी कीमत 23.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 461 किमी दावा की गई रेंज देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 177 PS की शक्ति और 280 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker