ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम की भिड़ंत, चार लोगों की हुई मौत
मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में डीसीएम सवार 4 युवकों की मौत जो गई। जबकि चालक समेत दो लोग घायल जो गए जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मैनाठेर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर संभल रोड पर थाने से करीब 1 किमी आगे ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस के अनुसार उसी दौरान संभल से मुरादाबाद की ओर जा रही डीसीएम टैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई। हादसे में कैंटर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर पहुंची मैनाठेर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक समेत दो को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। मैनाठेर एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आस-पड़ोस के थाने और सोशल मीडिया पर भी हादसे की फोटो भेजे गए है ताकि मृतकों की पहचान हो सके।