2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR Limited Edition हुई पेश, दुनियाभर में 250 यूनिट्स तक सीमीत
नई दिल्ली, 2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR Limited Edition को अब पेश कर दिया गया है। 2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR Limited Edition , Distinguished Gentleman’s Ride(DGR) के साथ ब्रिटिश मोटरसाइकिल वाहन निर्माता कंपनी की साझेदारी से 10 साल पूरे होने की खुशी में इस बाइक को लेकर आए हैं।
250 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी
आपको बता दें, मई में इस साल जेंटलमैन राइड आ रही है, इसलिए कंपनी इस नए वेरिएंट के साथ Bonneville T120 Black के साथ इसको मना रही है। जो दुनिया भर में सिर्फ 250 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी। इसमें से 25 यूनिट्स यूके जा चुकी है। लेकिन भारतीय बाजार के लिए अभी एक संख्या सामने नहीं आई है।
2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR लुक
2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR Limited Edition को दमदार बनाने के लिए इसके नार्मल वेरिएंट से इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है। इसमें डुअल-टोन मोनोक्रोम मैटेलिक फैंटम ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट में तैयार एक्सक्लूसिव पेंट स्कीम शामिल है।इसमें हैंड पेंटेड गोल्ड पिनस्ट्राइप्ड एक्सेंट और डीजीआर 2023 लोगो भी गोल्ड स्क्रिप्ट में किया गया है। डैपर पेंट स्कीम में एक नया कंट्रास्ट जोड़ने के लिए बेंच सीट को स्टिचिंग के साथ ब्राउन कलर में फिनिश भी दिया गया है। फ्यूल टैंक पर डीजीआर स्क्रिप्ट को गोल्ड फिनिश भी दिया गया है।
2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR इंजन
वहीं 2023 Triumph Bonneville T120 Black DGR एडिशन में पावर उसी 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन मोटर से आती है जो स्टैंडर्ड मॉडल को पावर देती है। मोटर 80 बीएचपी और 105 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक को एक ट्यूबलर डबल-क्रैडल फ्रेम दिया गया है और पीछे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल शॉक्स मिलते हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 310 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल 255 मिमी डिस्क से आता है।Bonneville T120 में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील लगे हैं।
Triumph Bonneville T120
भारतीय बाजार में Triumph Bonneville T120 मोटरसाइकिल की कीमत 11.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है । नए DGR लिमिटेड एडिशन को भारत में आने पर और अधिक प्रीमियम बनाया जाएगा। ट्रायम्फ ने डीजीआर के लिए दुनिया भर के 800 से अधिक शहरों में 90,000 से लोगों को जोड़ा है।