चूल्हे पर चाय बनाते वक्त चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जलने से भाई-बहन की गई जान

हरपालपुर : चूल्हे पर चाय बनाते समय चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग से झोपड़ी में चारपाई पर सो रहे भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से गांव में मातम पसर गया। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हरपालपुर के ग्राम दस्योली के मजरा मखाईपुरवा के तेजराम परिवार के साथ झोपड़ी में रहते हैं। परिवारवालों ने बताया कि तेजराम के पास खेती नहीं है और गांव के लोगों की खेती को बटाई पर ले रखा है। शुक्रवार सुबह तेजराम अपनी पत्नी माया और बड़े बेटे राजपाल के साथ गेहूं की फसल की कटाई करने के लिए खेत पर गए थे। घर पर बड़ी बेटी रिंकी, बेटा आशीष, नन्ही और ज्ञानेंद्र था।

बेटी रिंकी झोपड़ी में चूल्हे पर चाय बना रही थी। नन्ही और ज्ञानेंद्र झोपड़ी में चारपाई पर सो रहे थे। चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने पर रिंकी और आशीष शोर मचाते हुए बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

रिंकी ने ग्रामीणों को नन्ही और ज्ञानेंद्र के झोपड़ी के अंदर चारपाई पर सोने की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया, जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक नन्ही और ज्ञानेंद्र की जलकर मौत हो चुकी थी।

झोपड़ी में आग लगने की जानकारी पर तेजराम, माया और राजपाल पहुंचे और कोहराम मच गया। माया अपने बच्चों के जले शवों को देखकर बदहवास हो गई। सीओ सतेंद्र सिंह ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker