इंस्टाग्राम पर की नाबालिग से दोस्ती और फिर की शादी, जानिए पूरा मामला
ग्वालियर। शहर में नाबालिग को बेहला फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हो गई। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने झांसे में फसा कर और उसे भगाकर नोएडा ले गया था। इस मामले में कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरवाई थाना पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।
बताया गया है की 15 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हो गई थी। कुछ समय में ही दोनों में प्यार हो गया। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी को ग्वालियर से नोएडा बुलाया और वही एक मंदिर में उससे शादी कर ली। युवती 5 जनवरी को कोचिंग जाने का बोल कर गई थी, जिसके बाद युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गिरवाई थाने पहुंकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेगूसराय से आरोपी को गिफ्तार किया है। साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि नोएडा के मंदिर में शादी कर बेगूसराय में आरोपी रह रहा था। फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।