मड़ई में विवाद के बाद युवक की हत्या: तालाब में फेंका था शव

छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर को तालाब में मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि मड़ई के दौरान मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने युवक की पिटाई कर उसे तालाब में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि 26 अक्तूबर की सुबह भेड़ा पुल के पास तालाब में अभिषेक उईके (21) का शव मिला था। परिजनों ने बताया कि अभिषेक 24 अक्तूबर को भेड़ा गांव की मड़ई में गया था और वापस नहीं लौटा।

शरीर पर चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम में डूबने से मौत की पुष्टि

पुलिस ने जब शव की जांच कराई तो शरीर पर चोट के निशान मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डूबने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अभिषेक के दोस्तों और मड़ई में मौजूद युवकों से पूछताछ की।

लड़की से बात करने को लेकर हुआ विवाद

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मड़ई के दौरान किसी लड़की से बात करने को लेकर अभिषेक का अमारी गांव के चार युवकों से विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अभिषेक की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे घसीटते हुए तालाब किनारे ले जाकर पानी में धकेल दिया।

मुख्य आरोपी मंजू उर्फ सुंदर बट्टी सहित चार गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मंजू उर्फ सुंदर बट्टी और उसके तीन नाबालिग साथियों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी मार्को ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय मुखबिरों की मदद से पूरे मामले का पर्दाफाश किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker