Kia ने Carens को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…
Hyundai India ने हाल ही में अपनी आने वाली कार RDE मानदंडों का पालन करते हुए नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ Alcazar को लॉन्च किया है। कंपनी ने 2.0-लीटर एनए को बंद कर दिया। Alcazar 1.5-टर्बो पेट्रोल की कीमतें 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। लेकिन,अब किआ ने उसी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Carens को लॉन्च कर दिया है। वहीं आने वाले RDE मानदंडों के कारण कंपनी ने 1.4-टर्बो को बंद कर दिया है।
कीमत
नए 1.5-टर्बो कैरन्स की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 1.5-टर्बो पेट्रोल के साथ नई कैरन्स को चार वेरिएंट्स – प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में पेश किया जाएगा। Carens में 1.5-टर्बो पेट्रोल 160 bhp की पावर और 260 Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं। नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को छोड़कर एमपीवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन ऑप्शन
Carens के साथ पेश किए गए दो इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें – 1.5-टर्बो चार्ज डीजल इंजन मिलता है जो 115 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 115 bhp की पावर और 145 Nm का टार्क टॉर्क जनरेट करता है। इसमें गियर बॉक्स ऑप्शन में केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Carens में कनेक्टेड कार टेक, Apple CarPlay/Android Auto, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी पंक्ति की सीट के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक-असिस्टेड टंबल फंक्शन, कीलेस गो, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है। वहीं आगे की सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ मिलता है।