शादी को यादगार बनाने के लिए शख्स ने खाट के ऊपर बैठकर किया ऐसा डांस, देखकर रोक नहीं पायेंगे हंसी
सोशल मीडिया पर रोज़ कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखते ही हम हैरान हो जाते हैं. कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि हमें हंसी आ जाती है. अभी शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में लोग शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. अलग करने के चक्कर में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखने के बाद हंसी आ जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांस खाट के ऊपर अजीब तरीके से डांस कर रहा है. लोगों को ये वीडियो हैरान कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डांस ग्रुप बहुत ही शानदार तरीके से डांस कर रहा है. लोगों को ये वीडियो मज़ेदार लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खाट के ऊपर बैठा हुआ है और डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. साथ ही साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को classypeepsofpakistan नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है- भाई की शादी में ऐसा डांस करो कि लोग देखते ही रहे.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई ऐसा डांस कहीं नहीं देखा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- सब तरह का डांस देखा, मगर ये अनोखा है.