अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज, आप भी देंखे….
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, आज ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हो गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है ये गाना
अक्षय कुमार की मूवी ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है। खास बात ये है कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। इस मूवी में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान नजर आए थे। ये फिल्म काफी हिट रही थी।
‘मैं खिलाड़ी’ में हिट है अक्षय – इमरान की जोड़ी
‘मैं खिलाड़ी’ गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अगर आपने इस गाने के ओरिजनल वर्जन को देखा है तो आपको रीमेक में कहीं न कहीं सैफ की याद जरूर आएगी। गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अनु मलिक और उदित नारायण ने गाया है।
कॉमेडी ड्रामा है ‘सेल्फी’
बता दें कि राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘सेल्फी’ फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें इमरान हाशमी और अक्षय कुमार हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी रिलीज को रिलीज हुआ था। जो 3 मिनट 03 सेकंड का है। वहीं, फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सेल्फी’ के अलावा वो अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में होंगे। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे है। दोनों एक्शन फिल्में करने में विख्यात है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।