सोने- चाँदी की कीमतों में दिखी तेजी, जानिए क्या हैं आज रेट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज सोना अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से सिर्फ 200 रुपये दूर है. माना जा रहा है कि गोल्ड मार्केट में जल्द ही नया रिकॉर्ड लेवल बना सकता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज गोल्ड 56000 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है.
कितना बढ़ गया सोने का भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 56050 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. आज गोल्ड का भाव 55,800 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था उसके बाद आई खरीदारी के बाद गोल्ड की कीमतें 56000 रुपये के लेवल को पार कर गई हैं. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 440 रुपये बढ़कर 55,730 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी कितनी हुई महंगी?
चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज सिल्वर का भाव 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 69600 रुपये के पार पहुंच गया है. आज चांदी का भाव 69,500 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ओपन हुआ था. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 1,100 रुपये बढ़कर 69,178 के लेवल पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में भी है तेजी
इंटरेशनल लेवल की बात की जाए तो यहां पर गोल्ड और सिल्वर दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सोने का भाव आज 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,877.59 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.62 फीसदी उछलकर 23.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.