सात दिनों से लापता बेटी को ढूंढ़ने की पिता ने लगाई गुहार- नहीं मिली तो सुसाइड कर लूंगा
मेरठ : मेरठ में पिछले सात दिन से अपनी गायब हुई बेटी को बरामद करने के लिए एक पिता ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी बेटी को बरामद नहीं कर पा रही है। जिसकी वजह से वो काफी परेशान है और अगर उनकी बेटी नहीं मिली तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
गौरतलब है कि टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक युवती पिछले सात दिन पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। परिजनों ने एक युवक को नामजद करते हुए टीपी नगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर सकी है। गुरुवार को युवती के पिता ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पुलिस उसकी अपहरण हुई बेटी को बरामद नहीं कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उनकी बेटी ने कोर्ट मैरेज कर ली है। लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है और वो लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस ने उनकी बेटी को बरामद नहीं किया तो वो आत्महत्या कर लेंगे। टीपी नगर थाने के इंस्पेक्टर संतसरण सिंह का कहना है कि युवती बालिग है और उसने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली है।