प्रकांशन डोज का मेगा वैक्सिनेशन आज
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवर मुहैया कराने के उद्देश्य से चल रहे 75 दिवसीय निरूशुल्क प्रिकांशन डोज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से गुरुवार 29 सितंबर को जनपद में मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।
इस एक दिन के अभियान में 17 हजार लोगों को प्रिकांशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 30 सितंबर को 75 दिवसीय निरूशुल्क प्रिकांशन डोज अभियान का आखिरी दिन है। जनपद में सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना के दोनों डोज लक्ष्य से अधिक लगाई जा चुकी हैं।
इनमें 18 प्लस के ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह माह का वक्त हो चुका है, उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव के चलते निरूशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का 75 दिवसीय अभियान 15 जुलाई से शुरू हुआ था। इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रिकांशन डोज लगवाया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. महेशचंद्रा ने बताया कि 30 सितंबर को 75 दिवसीय अभियान का समापन होने जा रहा है। ऐसे में 29 सितंबर को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके ऐसे लाभार्थी, जिन्हें छह माह का वक्त हो गया है, उन्हें निरूशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इसके लिए 17 हजार का लक्ष्य रखा गया है। सौ से अधिक सेशन चलाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।