पुलिस ने तीन का शांतिभंग में किया चालान
कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा थाना क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी धीरेंद्र पुत्र बाबू निषाद, पतारा गांव निवासी सुरेश पुत्र बद्दु, पारा शंकरपुर गांव निवासी संतराम पुत्र रामावतार को थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। वही तीनो का चालान किया गया है।