पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी ग्रामीण ने गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। वही पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
कुुरारा क्षेत्र के डामर गांव में अपनी बुआ के घर रहने वाले जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी रामदयाल पुत्र नन्हू यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं अपनी बुआ के यहां रहकर उनके काम देखता हूँ। बीती रात 9 बजे में खेत जुताई कराने के लिए मोहल्ले के जुगराज के घर गया था।
तभी मोहल्ले के निवासी रमेश पुत्र रामरतन, खलभल पुत्र भूरा, मोनू पुत्र रमेश मेरी बुआ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इनके कोई पुत्र नही है। तीनो ने एक राय होकर मेरे साथ गाली गलौज की जब मैने उनको मना किया तो तीनों ने मिलकर लाठी डंडे व लात घूंसा से मेरे साथ मारपीट की।
जिससे मेरे सिर व हाथ पैर में चोट आई है। दाहिने हाथ में सूजन है। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। मौके पर शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगो ने बचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।