नागपंचमी के अवसर पर वासुक देव बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का हुआ आयोजन

कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के टोडरपुर गांव में नागपंचमी के अवसर पर वासुक देव बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया गया।

वही बाहर से आये भक्तो ने मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रतिवर्ष नागपंचमी के दिन टोडरपुर गांव में वासुक देव बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर में सर्प दंश व कंठमाला, स्तन में गांठ आदि के लोग आस्था के चलते आते हैं। इनका उपचार आदि बासुक देव बाबा के पुजारी द्वारा किया जाता है।

इसलिए वर्ष में एक बार नागपंचमी के दिन लोगो की भारी भीड़ जमा रही। मेले में आसपास के गांवो के लोगो सहित बाहरी जनपदों से लोग आते हैं। गांव के बाहर बने नाग देवता के मंदिर में रात में कोई नहीं रुक पाता है। कई वर्ष से मंदिर के पुजारी लाखन भगत द्वारा देखरेख की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बासुक देव बाबा की प्रेरणा से सभी सर्प दंश से पीड़ित रोगी ठीक हो जाते हैं। वही बगल में बने शिवमंदिर में कबीर पंथी भजन कीर्तन का कार्यक्रम देरशाम तक चलता रहा। वही भक्तो ने मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker