पीएम मोदी का रोड शो: प्रधानमंत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे
मंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु पहुंचे. वहां पीएम मोदी की झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों किनारे लोगों की भीड़ उमड़ आई. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. कुछ बच्चे तिरंगा लेकर आए थे. भीड़ ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगे. मंगलुरु में पीएम ने 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर तस्वीरें साझा करते हुए कहा ‘स्नेह के लिए मैं केरल के लोगों का शुक्रगुजार हूं’
I am thankful to the people of Kerala for the affection. pic.twitter.com/dcuslYER0N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश की समुद्री सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा दिन है. राष्ट्र की सैन्य सुरक्षा हो या फिर आर्थिक सुरक्षा, भारत आज बड़े अवसरों का साक्षी बन रहा है.