शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.” इस वक्त दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है, जिसमें अब तक तीन आतंकी मार चुके हैं. बता दें कि शोपियां जिले में ही कुछ दिन पूर्व भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था.

पुलिस कर्मी ने घायल को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बारामूला के सोपोर इलाके के तुलीबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है,हम उस पर काम कर रहे हैं.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker