कम हो रहा है कोरोना का संक्रमण! बीते 24 घंटे में आए 9436 नए केस

 दिल्ली. देश भर से कोरोन संक्रमण के घटने के संकेत मिलने लगे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9436 नए मरीज़ मिले हैं. लिहाजा एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख से कम हो गई है. दो हफ्ते पहले ये आंकड़ा एक लाख से ज्यादा था. महाराष्ट्र और दिल्ली ने खतरे की घंटी बजाई थी. लेकिन अब इन दोनों राज्यों से कम केस आ रहे हैं. शनिवार को  देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,520 नए मामले आए थे. देश में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 86,591 पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,723 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,94,845 हो गई. संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,224 हो गई.महाराष्ट्र में शनिवार को सामने आए 1,723 नए मामलों में से अकेले 1,144 मरीज मुंबई से सामने आए हैं.राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,845 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और राज्य में अब तक कुल 79,34,878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली में घट रहे हैं केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अब कोविड-19 के लगातार एक हज़ार से कम केस आ रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर 3.74 दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,674 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,448 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 3,206 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं.

छत्तीसगढ़ का हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 175 नए मामले आए. नए मामलों के साथ राज्य में शुक्रवार तक संकमितों की कुल संख्या 11,73,239 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में शुक्रवार को संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया. छत्तीसगढ़ में अब तक 11,73,239 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,57,863 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker