फेसबुक पर बातचीत बंद की तो 16 साल की लड़की को सरेआम मार दी गोली

दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 16 साल की एक लड़की की हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को अभी गिरफ्तार किया जाना है.

पुलिस ने बताया कि थाना-तिगरी क्षेत्र में 25 अगस्त को दिन में लगभग 15:47 बजे संगम विहार इलाके में नैना नामक 16 साल की लड़की को गोली लगने की सूचना मिली. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि लड़की के कंधे में गोली लगी है. घायल लड़की को बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां आईओ ने उसका बयान दर्ज किया.

नैना ने बताया कि वह देवली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से 11वीं कक्षा में पढ़ रही है. जब वह स्कूल से अपने घर जा रही थी तो उसे लगा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के उसका पीछा कर रहे हैं. जब वो बी ब्लॉक संगम विहार पहुंची तो एक युवक ने पिस्टल की मदद से उसपर पीछे से गोली मार दी और सभी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि वह एक हमलावर को जानती है. वह सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति के संपर्क में आई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के हैं.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने बताया कि किशोरी ने एक हमलावर की पहचान अरमान अली के रूप में की है, जो दो साल पहले सोशल मीडिया पर उसके संपर्क में आया था. डीएसपी ने कहा कि किशोरी ने छह महीने पहले अली से बात करनी बंद कर दी थी, लेकिन वह लगातार उसका पीछा करता रहा.

पुलिस ने इस घटना घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया. डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान संगम विहार के के. ब्लॉक से बॉबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बॉबी से पूछताछ के आधार पर पवन उर्फ सुमित को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker