दिल्ली: नागलोई में लगी भीषण आग, मौके पर भेजी गईं दमकल की 13 गाड़ियां
दिल्ली. दिल्ली के नागलोई इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आग नागलोई के कमरुद्दीन नगर में रात करीब 11:50 बजे पीवीसी कचरे में लगी, जिसने देखते ही देखते ही एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.
अग्निशमन विभाग ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. विभाग ने भी बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा, ‘रात करीब 11:50 बजे, हमें सूचना मिली कि एक खुले पीवीसी अपशिष्ट क्षेत्र में आग लग गई है. 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’