चारधाम यात्रा : आस्था का नया रिकॉर्ड! बढ़ती जा रही श्रद्धालुओ की संख्या

दिल्लीः उत्तराखंड में भले ही माॅनसून के सीज़न में आसमान से आफत बरस रही हो, लेकिन आस्था का आलम यह है कि चार धाम यात्रियों ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है. 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुले थे, जिसके बाद धाम में तीर्थ यात्रियों का लगातार जमावड़ा लगा रहा और बारिश से पहले यात्रा के पीक पर हर दिन यहां 15 से 20,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. अब नया रिकाॅर्ड जो बना है, उसके मुताबिक अगस्त के महीने में ही 11 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं और केदारनाथ धाम में करीब साढ़े दस लाख.

24 अगस्त 2022 तक चारों धामों में कितने तीर्थयात्री पहुंचे हैं, पहले ज़रा ये आंकड़े देखिए:

बद्रीनाथ में 11,03,760
केदारनाथ में 10,43,512
गंगोत्री में 4,76,506
यमुनोत्री में 3,66,899
हेमकुंड साहिब में 1,597,27

यानी करीब 30 लाख श्रद्धालु अगस्त के तीसरे सप्ताह के खत्म होते चार धाम पहुंच चुके हैं. खास तौर से बद्रीनाथ और केदारनाथ में बड़े आंकड़े सामने आए हैं. 2019 में बद्रीनाथ में पूरे 6 महीने की यात्रा में लगभग 10 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे. 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यात्रा बाधित रही थी. 2022 में जब यात्रा शुरू हुई तो अगस्त माह में ही कुल यात्रियों के पुराने रिकाॅर्ड टूट गए हैं. लगभग यही हाल केदारनाथ के आंकड़ों को लेकर भी है.

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने भी इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि सितंबर और अक्टूबर माह में बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में अच्छी यात्रा चलने की उम्मीद है. बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि यात्रा में उत्साह इस बार काफी दिखा और व्यवस्थाएं भी ठीक रहीं. उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा सीज़नों की तुलना में सड़क मार्ग बेहतर रहने से तीर्थयात्री समय से बद्रीनाथ धाम पहुंचे और आगे भी उम्मीद है कि पहुंचेंगे.

6 दिन और 438 किमी नदी में बहने के बाद मिला तहसीलदार का शव

अभी और बड़े रिकाॅर्ड बनाएगी यात्रा

यात्रा शुरू होने के साथ ही गज़ब का उत्साह था क्योंकि कोरोना काल के दो साल बाद चारों धाम को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोला गया था. बीच में रजिस्ट्रेशन सीमा और हाईवे आदि बाधित होने की वजह से चार धाम यात्रा में ज़रूर कमी आई लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी रही. माॅनसून के दौरान भी बद्रीनाथ धाम में लगभग 3000 यात्री औसतन हर दिन पहुंचते रहे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker