सेल्फी लेना बना मौत का कारण, नदी में गिरने से लड़के की मौत
दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जोशियाड़ा बैराज के पास मंगलवार को मोबाइल फोन से सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से एक किशोर भागीरथी नदी में जा गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह हुई इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 15 वर्षीय मनीष उनियाल को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनियाल डुंडा प्रखंड के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का रहने वाला था, और जोशियाड़ा बैराज की तरफ घूमने गया था. इसी दौरान बैराज क्षेत्र में सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा.
अन्य खबर :
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई पूरी, 12 सितंबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में कोर्ट ने 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. दोनो पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई है. अब 12 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा. ज्ञानवापी केस की सुनवाई के दौरान औरंगजेब की भी एंट्री हो पढ़े पूरी खबर…..