PM मोदी ने एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) के विशाल परिसर का उद्घाटन किया है. आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी देवी ने इसे स्थापित किया जिन्हें प्यार से अम्मा के नाम से जाना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके फरीदाबाद में 130 एकड़ में बसे इस अस्‍पताल का निर्माण अंतिम चरण में है.

अब तक इसमें कुल 4,000 करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं. इसके 2,600 बिस्तरों वाला अस्पताल लगभग 1 करोड़ वर्ग फुट एरिया में फैला है. इसमें एक फोर स्‍टार होटल, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, एक पुनर्वास केंद्र, रोगियों के लिए एक हेलीपैड और कई अन्य सुविधाओं के साथ रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी है.

अन्य खबर :

इमरान के साथ कई अन्‍य नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज

पाकिस्‍तान से पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब इमरान पर इस्‍लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है. इमरान के साथ पढ़े पूरी खबर……

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker