कांबली को मिला नौकरी का ऑफर:सैलरी एक लाख रुपए, फाइनेंस विभाग में काम करना होगा

दिल्ली: आर्थिक तंगी में जी रहे पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त विनोद कांबली को नौकरी का ऑफर मिला है। महाराष्ट्र के एक व्यवसायी संदीप थोराट ने उन्हें अपनी कंपनी सह्याद्री उद्योग समूह के फाइनेंस डिपार्टमेंट में 1 लाख रुपए महीने की सैलरी के साथ जॉब ऑफर की है।

हालांकि विनोद कांबली ने अब तक इस ऑफर को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने 5 दिन पहले एक मिड डे को दिए इंटरव्यू में अपनी माली हालत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वे बेरोजगार हैं और उन्हें काम की तलाश है। वे फिलहाल BCCI से मिलने वाली 30 हजार रुपए पेंशन के दम पर जी रहे हैं। विनोद कांबली ने 2000 में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से वे कई प्रोफेशन में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता कहीं नहीं मिली। वे संजय दत्त के साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने पल-पल दिल के साथ, आज का युगांधर और अनर्थ जैसी फिल्में की हैं। बाद में ऐड फिल्में भी कीं। आखिर में कोचिंग भी की। वे एक राजनैतिक पार्टी से भी जुड़ चुके हैं। आखिरी बार वे 2019 में मुंबई टी-20 लीग में एक टीम की कोचिंग कर रहे थे।

कांबली ने अपने स्कूल के दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। 34 साल पहले की इस रिकॉर्ड साझेदारी में विनोद कांबली ने 349 रन और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 326 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, कांबली ने अपने शुरुआती सात मैचों में ही 793 रन बनाए थे। कांबली की मौजूदा स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे मैदान पर कोई भी काम करने को तैयार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker