Trending

जानिये कोहली की फॉर्म पर क्या बोले फिरकी गेंदबाज़ चहल

दिल्ली: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि टीम इंडिया में कोहली का शतक बस नहीं है जो मायने रखता है। उन्होंने कई अहम योगदान दिए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म पर चहल ने कहा- ‘दिक्कत यह है कि हम केवल उनके शतक के बारे में सोचते हैं। हम उनके 60-70 के योगदान के बारे में नहीं सोचते हैं।’

कोहली ने पिछले 1001 दिनों से शतक नहीं जमाया है। हालांकि, विराट ने इस दौरान कई अर्धशतक जमाए हैं। ऐसे में उनकी आलोचना हो रही है और टीम इंडिया के खिलाड़ी उनका बचाव कर रहे हैं। चहल ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा है कि जब वे 15-20 रन बनाकर खेल रहे होते हैं तो कोई बॉलर ओवर नहीं डालना चाहता है।

झूलन गोस्वामी ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में आखिरी वनडे खेलेंगी

32 साल के स्पिनर ने कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी टी-20 में 50+ का एवरेज रखता है और 2 टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट है। जिसने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 70 शतक जामाए हैं। आपको उनका एवरेज देखना चाहिए। चहल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर कहा कि टीम में मेरे रोल में कोई बदलाव नहीं आया है। दोनों ही मुझे विकेट टेकर बॉलर के रूप में यूज करते हैं।

मेरे लिए वे सभी बराबर हैं। एक बॉलर के तौर पर मुझे स्वतंत्रता रहती है। मैं क्या करना चाहता हूं वे हमेशा इस बात को महत्व देते हैं। चहल इस समय आराम पर हैं। चयनकर्ताओं ने लोड मैनेजमेंट के तहत टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया है। वे अब एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं। एशिया कप में भारतीय टीम पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से खेलेगी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker