भोपाल : घर में खेलते-खेलते दो मंजिला बालकनी से गिरी बच्ची, हालत गंभीर
दिल्लीः भोपाल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. दूसरी मंजिल एक बच्ची खेलते वक्त नीचे गिर गयी. बच्ची अपने घर की गैलरी में खेल रही थी. खेलते वक्त वो रेलिंग पर चढ़कर लटकी और संतुलन बिगड़ने से नीचे आ गिरी. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है. जिंसी चौराहे के पास स्थित हाई लाइफ अपार्टमेंट में जफर खान रहते हैं. वो एक सीमेंट कंपनी में काम करते हैं. उनकी 9 साल की बेटी आयशा चौथी क्लास में पढ़ती है. जफर अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं. आयशा दूसरी मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी के घर पर खेले गई थी. उसी दौरान वो खेलते खेलते घर से बाहर फ्लैट की गैलरी में आयी और सामने बनी रेलिंग पकड़कर उछलने लगी. खेलते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक नीचे जा गिरी. गंभीर रूप से घायल आयशा को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कैमरे में आयशा खेलते वक्त अचानक नीचे गिरते हुए नजर आ रही है. उसके नीचे गिरते वक्त अचानक बिजली गुल हो जाती है. क्योंकि आयशा तारों के ऊपर से नीचे आई थी. नीचे कुछ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. आयशा के गिरते ही परिवार और पड़ोसी फौरन दौड़े और उसे उठाकर अस्पताल ले गए. बच्ची के सिर और शरीर में कई जगह गंभीर चोट आयी हैं.