वुहान में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद अति-सख्त “डायनेमिक COVID जीरो” नीति लागू
दिल्ली : वुहान में चार कोरोना पॉजिटिव मामले .
चीन के वुहान प्रान्त में कोरोना के चार नए मामले मिलने के बाद कुछ उद्योगों और सार्वजनिक यातायात को बंद कर दिया गया है. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले वुहान के जियांगक्सिया जिले में तीन दिनों के लिए मेट्रो और बस सेवाओं को बंद किया गया है. साथ ही बड़े कार्यक्रमों, रेस्तरां में भोजन करने, सार्वजनिक मनोरंजन स्थलों और कृषि बाजारों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़े : फ्लाइट अटेंडेंट के खाने में निकला सांप का कटा सिर
अधिकारियों ने निवासियों से तीन दिन की अवधि के दौरान जिले को नहीं छोड़ने और बाहरी यात्रियों को जिले में प्रवेश से बचने का भी आग्रह किया है.
चीन की अति-सख्त “डायनेमिक COVID जीरो” नीति के तहत एक भी कोरोना का मामला मिलने पर सख्त कोरोना प्रोटोकॉल को लागू किया जाता है. जिसमें लॉकडाउन और बड़े पैमाने पर परीक्षण शामिल है.
हालांकि इस नीति के तहत चीन में कोरोना के मामलें काफी कम हुए हैं लेकिन इससे चीन की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचा है. चीन की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में साल दर साल सिर्फ 0.4 प्रतिशत बढ़ी है जो महामारी शुरू होने के बाद सबसे कम बताई जा रही है.