ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस में हुई तीखी बहस के बाद ट्रस टीम ने उनपर लगाए मैन्स्प्लेनिंग के आरोप
दिल्ली: ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस में हुई तीखी बहस.
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार ऋषि सुनक पर ट्रस टीम की ओर से मैन्स्प्लेनिंग के आरोप लगे हैं. टीवी डिबेट पर प्रधानमंत्री पद के लिए हुई बहस के बाद विदेश सचिव ट्रस की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पर यह आरोप जड़े है.मैन्स्प्लेनिंग का अर्थ है जब कोई व्यक्ति किसी को यह मानकर कुछ समझाए की सामने वाला व्यक्ति मुर्ख है या उसे सम्बंधित विषय का ज्ञान नहीं है.
यह शब्द अधिकतर तब प्रयोग किया जाता है जब कोई पुरुष महिला को किसी विषय को समझाता है.
यह् भी पढ़े : आजादी के अमृत महोत्सव पर पिथौरागढ़ के हर घर पर फहराएगा तिरंगा
विदेश सचिव के एक प्रवक्ता ने द टाइम्स को बताया कि ऋषि सुनक ने आज रात साबित कर दिया है कि वह पद के लिए फिट नहीं हैं. उनका आक्रामक मैन्स्प्लेनिंग और चिल्लाने वाला व्यवहार हताश करने वाला और अशोभनीय है.
TV पर चल रही डिबेट्स के अतिरिक्त दोनों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर भी अब सर्वे सामने आ रहे हैं. YouGov के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विदेश सचिव ने टैक्स, यूक्रेन से लेकर चीन और मुद्रास्फीति तक, बहस में शामिल हर क्षेत्र में सुनक से बेहतर प्रदर्शन किया है.
लिज़ ट्रस सोमवार रात की बहस के बाद कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व और यूके पीएम की दौड़ जीतने के लिए सट्टेबाजों की भी पहली पसंद बन गई हैं.