दिल्लीः सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया एक्शन
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने शुक्रवार से लेकर रविवार के बीच सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 619 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
दरअसल शराब पीकर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए बाहरी दिल्ली में पुलिस की तरफ से 22 जुलाई यानी शुक्रवार शाम से लेकर रविवार 24 जुलाई को सार्वजनिक स्थानों पर शराबियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले 619 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़े : संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
पुलिस ने कहा, ‘यह देखा गया है कि ये अपराधी अक्सर शराब पीने के बाद अपनी पत्नी, परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के साथ झगड़ा करते हैं. अक्सर उन्हें शराब के नशे में अपराध करते देखा गया है.’
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ‘सार्वजनिक रूप से शराब पीना अक्सर उपद्रव का कारण बनता है और क्षेत्र की शांति को भंग करता है और इसलिए यह कानून में यह दंडनीय है. ऐसे में अपराध दर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा के निर्देश पर सप्ताहांत के दिनों में बाहरी जिले के सभी 10 पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है