मुंबई: 362 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन हुई बरामद
दिल्लीः
नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक लावारिस नौवहन कंटेनर से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 362.59 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि दुबई से लाया गया यह कंटेनर रायगढ़ जिले के पनवेल कस्बे में एक यार्ड में पड़ा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआत में संदेह था कि जब्त किया गया मादक द्रव्य मॉर्फीन था लेकिन बाद में पाया गया कि यह हेरोइन है.
अधिकारी ने कहा कि मादक द्रव्य के 168 पैकट कंटेनर के दरवाजे में छिपाकर रखे गए थे और उनका वजन 72.518 किलोग्राम था. उन्होंने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को पनवेल के अजवाली गांव में एक निजी कंपनी के परिसर में छापा मारा. वहां कंटेनर लावारिस पड़ा था.
अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस से भी मादक पदार्थ की खेप की संभावित आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि खेप दुबई से नावा शिवा बंदरगाह पर उतरी थी और यह मुंबई के रास्ते पंजाब ले जाई जानी थी.
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कंटेनर के धातु के दरवाजे के ढांचे में कुछ विकृति देखी गई थी, जिससे संदेह हुआ कि इसमें मादक द्रव्य को छिपाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दरवाजे के ढांचे और अन्य ढांचों को उपकरणों से काटकर खोला गया और मादक द्रव्य बरामद किया गया.