खली ने वीडियो शेयर कर टोल कर्मियों पर लगाए बदतमीजी करने के आरोप
दिल्लीः टोल प्लाजा पर हुए विवाद को लेकर दे ग्रेट खली ने एक वीडियो जारी किया है. खली की मानें तो पूरा विवाद फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ. टोल के कर्मचारियों ने मेरे साथ बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि टोल के ठेकेदार इन कर्मचारियों पर एक्शन ले ताकि आगे से किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसी घटना न हो.
खली ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुआ कहा कि सारा विवाद फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ है. टोल कर्मी उनसे कहने लगे की आप गाड़ी से नीचे उतरो और सबके साथ फोटो खिंचवाओ तभी आपको जाने दिया जाएगा. वहीं खली ने कहा टोल कर्मियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. खली ने कहा कि उनसे टोल कर्मियों ने बदतमीजी की है. मैं चाहता हूं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.
बता दें कि जालंधर से करनाल जाते समय मशहूर रेसलर द ग्रेट खली टोल कर्मियों से भिड़ गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खली टोल कर्मियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं टोलकर्मी उनपर उनके एक साथी को थप्पड मारने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं इसी दौरान एक टोलकर्मी उन्हें बंदर भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है. ये वीडियों फिल्लौर के पास एक टोल प्लाजा का है.