दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज,कई इलाको में झमाझम बारिश

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला कई. दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ. बारिश से तापमान में गिरावत दर्ज की गई. राजधानी के लोगों के बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली. दिल्ली के कई इलाकों के अलावा नोएडा व आसापास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआऱ में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.

इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी. बता दें कि मौसम विभाग ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं. दिल्ली के अलावा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं.

सुबह-सुबह बारिश ने ऑफिस जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी. जिनके पास छाता था, वे भी तेज हवा के साथ आई बारिश देखकर निकलने से बचते रहे. नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश ने दस्तक दी. दिल्ली में पिछले महीने के अंत में मॉनसून ने एंट्री दी है, लेकिन उसके बाद से बारिश की गतिविधियां कम दिखाई दी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker