200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूजा सिंह को दिल्ली कोर्ट से 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
दिल्लीः 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद चल रही अपराधी सुकेश चंद्रशेखर की मुख्य सहयोगी पूजा सिंह को अदालत से झटका लगा है. दिल्ली की अदालत ने ED को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पूजा सिंह को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ठग सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उससे करोड़ों की जबरन वसूली का आरोप था.
गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस सहित कई मामलों का सामना कर रहा है. मामला तिहाड़ में रिश्वतखोरी से जुड़ा है. ठग सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उससे करोड़ों की जबरन वसूली का आरोप था. इसी मामले में दिल्ली की अदालत में सुनवाई हुई. इसमें अदालत ने ED को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पूजा सिंह को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद अब पूजा सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनसे पुलिस कई राज उगलवा सकती है.