बिहार में बढ़ा कोरोना का कहर,पटना में 137 नए मामले आये सामने

दिल्लीः बिहार में कोरोना वायरस के चलते होने वाले संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इससे स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर अपडेट जारी किया गया है. बिहार में एक दिन (6 जुलाई 2022) में COVID-19 के 309 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित प्रदेश की राजधानी पटना में सामने आए हैं. पटना में 24 घंटे में 137 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्‍यभर में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित आने से स्‍थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. जांच और बूस्‍टर डोज देने की प्रक्रिया में और तेजी लाई गई है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 6 जुलाई का कोरोना अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, बिहार के विभिन्‍न जिलों में कोरोना वायरस के कुल 309 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्‍या 1389 तक पहुंच गई है. बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. इससे राज्‍य सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने और कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. खासकर कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही योग्‍य लोगों को बूस्‍टर डोज देने को भी कहा गया है.

Bihar Corona Update

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker