दिल्ली में एक पुजारी की हत्या,आरोपी को भीड़ ने पिटा
दिल्लीः दिल्ली में 62 साल के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. पुजारी की मारपीट के बाद मौत हो गई है. घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 6 जुलाई को सुबह करीब 5.40 बजे थाना सोनिया विहार में एक पीसीआर कॉल मिली कि एक पुजारी को पुस्ता सोनिया विहार के पास एक शख्स ने पीटा है. तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि घायल को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान सोनी राम निवासी तृतीय पुस्ता सोनिया विहार आयु-62 वर्ष के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि सोनू भट्ट नाम के एक व्यक्ति ने पुजारी सोनी राम को पीटा था, जिसके बाद सोनू भट्ट को जनता ने पीटा और उन्हें ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस दिल्ली में भर्ती कराया गया.
सोनी राम को बाद में जीटीबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. वह बयान के योग्य नहीं था. बाद में देर शाम अस्पताल से सूचना मिली कि सोनी राम ने दम तोड़ दिया. स मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले का आरोपी सोनू भट्ट अभी भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. शुरुआती जांच के दौरान यह सामने आया है कि सोनू भट्ट मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और मृतक को जानता था. इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है.