एड्रेस पूछने के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत करने के बाद भगा था नेपाल,पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्लीः दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने 2 जून को एड्रेस पूछने के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत की थी. महिला गुड़गांव की रहने वाली है. खास बात यह है कि आरोपी मानव अग्रवाल (40) को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीम बनाई गई थीं. स्पेशल स्टाफ की टीम भी लगाई गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच में 100 पुलिसकर्मी लगाए गए थे. दिल्ली के करीब 250 मेट्रो स्टेशनों के कई घंटों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. तब जाकर इसका पता चला.
गिरफ्तार शख्स का नाम मानव अग्रवाल है जो दिल्ली के कोटला मुबारकपुर का रहने वाला है. उसकी अभी शादी नहीं हुई है. इसे पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम ने इसकी तलाश शुरू की तो एक फुटेज में वह शेविंग करने के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करते हुए दिखाई दिया. इसके बाद से दिल्ली पुलिस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए इसके एड्रेस और मूवमेंट पर नजर रखने लगी. लेकिन जब खबर बाहर आ गई और तो वह नेपाल भाग गया. इसके बाद पुलिस ने इसके 3 खाते को सीज कर दिया. ऐसे में पैसा खत्म हुआ तो उसे वापस आना पड़ा.
खास बात यह है कि भारत आकर वो अपने वकीलों के जरिए अदालत से जमानत लेने के लिए साकेत कोर्ट के पास आया ही था की पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मनी त्रिपाठी ने कहा कि इसे गिरफ्तार करने के लिए करीब 10 मेट्रो इंस्पेक्टर लगाए गए थे. सबसे ज्यादा दिक्कत आरोपी की पहचान को लेकर हुई.