दिल्ली: 24 घंटो में कोरोना के 600 नए मरीज मिले, एक मरीज की मौत

दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नये मामले सामने आये है. साथ ही इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है.

वहीं, मंगलवार को खबर सामने आई थी कि  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में एकदम से उछाल आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 615 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के कारण 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 1,043 लोग ठीक हैं. सक्रिय मामलों की बात की जाए तो यह संख्या 2507 थी. मंगलवार को नए मामलों में हालांकि उछाल देखने को मिला लेकिन कोरोना से ठीक होने के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1043 रही जबकि सोमवार को यह संख्या 749 थी. यानी कल के मुकाबले मंगलवार को स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रही. मंगलवार को सकारात्मकता दर 3.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

बता दें कि सोमवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, 749 मरीज ठीक हुए थे. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2,938 रही थी. दिल्ली में रविवार को 648 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को 678 नए मामले सामने आए थे. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले चार दिनों से दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन मंगलवार को यह संख्या बढ़ गई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker