‘कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं फारूक’, तिरंगा बयान पर भाजपा नेता ने किया पलटवार, बोले- ये गद्दार गैंग है
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो टूक जवाब देते हुए विवादित बयान दिया। जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाले लोग हैं और इन्हें तिरंगे से दिक्कत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं ?
आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़े सवाल पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपने घर में तिरंगा रखो। इस दौरान उन्होंने यशवंत सिन्हा के जम्मू-कश्मीर दौरे की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा 9 तारीख को यहां आ रहे हैं। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाएगा, वहां पर आपको जानकारी देंगे।
हिंदी न्यूज चैनल ‘टाउम्स नाउ’ के साथ बातचीत में भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं ? भाजपा नेता ने कहा कि यह वही लोग हैं जो पाकिस्तान के सुर से सुर मिलाते हैं, जो चीन की मदद लेकर आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करना चाहते हैं। जो कहते हैं कि कोई तिरंगा उठाना वाला नहीं होगा अगर 370 हटा तो…
उन्होंने कहा कि वुरहान वानी और अफजल गुरू की पैरवी करते हैं। लाल चौक से लेकर लाल किले तक तिरंगा लहरा रहा है, आज पूरे देश में हमारी बात हो रही है। आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का एकीकरण हुआ है, निश्चित रूप से यह लोग परेशान है। यह बार-बार पाकिस्तान और आतंकवादियों की पैरवी करते हैं, इसलिए इन्हें तिरंगे से दिक्कत होती है।
भाजपा नेता ने कहा कि इनका कौन सा झंडा है ? यदि तिरंगे को घर में रखा जाए तो फारूक अब्दुल्ला कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं ? लाल झंडा या हरा झंडा ? यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, इसलिए तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है। इसी बीच उन्होंने कहा कि यह गुपकार नहीं गद्दार गैंग है।