दिलीप साहब की पहली पुण्यतिथि पर पत्नी सायरा का भावुक नोट

कुछ लोग होते हैं जो भले ही इस दुनिया से चले जाएं, लेकिन उनकी यादों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसी ही हस्तियों में से एक हैं दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार, जो भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने पिछले साल 7 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो बेहद अकेली रह गई और उनकी यादों के सहारे अपने हर दिन को बिताती है। अब वह अपने दिलीप साहब की डेथ एनिवर्सरी के एक दिन पहले काफी भावुक हैं और उनकी याद में खास लेटर लिखा है।

दिलीप साहब की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए सायरा बानो ने लेटर में लिखा, मुझे आश्चर्य है कि, आप में से कितने लोग इसे पढ़ रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन के प्यार, जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनके साथ, पल, दिन और कई साल बिताए हैं। यदि आपके साथ आपका जीवनसाथी है, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि, उस खाली जगह को देखकर मैं कैसा महसूस करती होउंगी, जहां मैंने अपने पति के साथ साढ़े 5 दशक से ज्यादा बिताए हैं। मैं मुंह फेरकर वापस सोने की कोशिश करती हूं, मानो ऐसा करके मैं फिर से अपनी आंखें खोलूंगी और उन्हें अपनी बगल में सोते हुए देखूंगी। मुझे उनके गुलाबी गाल सुबह की किरणों में चमकते हुए दिखाई देंगे।”

सायरा ने लिखा- ”निश्चित रूप से मैं सच्चाई जानती हूं। एक ऐसी सच्चाई, जिसे सभी को मानना है। जब आप अपने जीवन में सबसे कीमती लोगों को खो देते हैं, तो मेरा मानना है कि, ये बात आपको सबसे ज्यादा परेशान करती है कि भगवान की मर्जी के आगे आपकी एक नहीं चल सकती। हमारे पास ईश्वर की इच्छा को मानने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है। हालांकि, मुझे यह स्वीकार करना होगा। इसके साथ ही मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि, मेरा और यूसुफ (दिलीप) का साथ 56 साल या उससे ज्यादा तक रहा। पूरी दुनिया अब जानती है कि, मुझे 12 साल की उम्र में उनसे प्यार हो गया था और मैं इस सपने के साथ बड़ी हुई थी कि, वह मेरे लिए परफेक्ट पर्सन हैं। जब मेरा यह सपना सच हुआ, तो मुझे पता था कि, मैं अकेली उनकी फैन नहीं थी और मैं उन महिलाओं की लंबी लाइन में कूद गई थी, जो श्रीमती दिलीप कुमार बनने की उम्मीद कर रही थीं।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker