ज्ञानवापी केस: पूरी हुई मुस्लिम पक्ष की दलील, अब 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मामले को लेकर आज एक बार फिर से स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई। आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से अपनी दलीलें पेश की गई हैं। खबर के मुताबिक मुस्लिम पक्ष ने आज अपने दलीलों को रखा है। इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज एक बार फिर से इस मामले की सुनवाई हुई है। मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने पूरे 51 बिंदुओं पर अपनी दलील रखी है। आज की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में सिर्फ 40 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। आज की सुनवाई को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
आपको बता दें कि 17 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों को लेकर एक याचिका डाली थी। इसी याचिका पर सुनवाई जारी है। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति कर ज्ञानवापी का सर्वे-वीडियोग्राफी का काम भी करवाया था। सर्वे-वीडियोग्राफी के बाद मुस्लिम और हिंदू पक्ष के अपने-अपने अलग-अलग दावे हैं। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसे जिला कोर्ट को ही वापस भेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से 23 मई से जिला कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई लगातार जारी है। खबर के मुताबिक 12 जुलाई को जब एक बार फिर से इसकी सुनवाई होगी तो उस दिन हिंदू पक्ष अपनी दलीलें रखेगा।